Crime

दुस्साहस:मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े 14 लाख लूटे


हरिद्वार, संवाददाता भेल के सेक्टर दो में फिल्मी स्टाइल में एक मनी ट्रांसफर कर्मचारियों से 14 लाख की रकम से भरा बैग झपटकर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश पलक झपकते ही फरार होने में कामयाब रहे। दिनदहाड़े हुई लूट की बड़ी वारदात से हरिद्वार पुलिस में हडकंप मच गया। जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। एसएसपी अजय सिंह ने सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस को जल्द वारदात के खुलासे के निर्देश दिए है।शिवालिक नगर में बृजभूषण गोयल का गोयल मनी ट्रांसफर कंपनी नाम से कार्यालय है। उनकी कंपनी एक निजी बैंक के आठ एटीएम में कैश की डिलीवरी का कार्य करती है। रोजाना की तरह उनकी कंपनी के कर्मचारी राहुल त्यागी एवं गौरव मित्तल एटीएम में कैश की डिलीवरी देने के लिए करेंसी चेंज कराने के लिए आर्यनगर क्षेत्र में बंधक बैंक शाखा पहुंचे थे।चौदह लाख की रकम के पांच सौ रुपये के नोट की करेंसी को सौ के नोट में चेंज कराने के बाद कर्मचारी रकम को काले रंग के बैग में लेकर शिवालिक नगर के लिए रवाना हुए।वे जैसे ही भेल सेक्टर दो में गुरुद्वारे के पास पहुंचे तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश में से एक बदमाश ने आगे रखा कैश से भरा बैग झपट लिया।कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आरोपी भगत सिंह चौक की तरफ भाग निकले। इधर, कर्मचारी भी भगत सिंह चौक के पास पहुंचे, जहां उन्होंने एक यातायात पुलिसकर्मी को घटनाक्रम से अगवत कराया। लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे के होश फाख्ता हो गए।आनन फानन में कोवताली रानीपुर प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, कोतवाली ज्वालपुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली, जिसमें बदमाश फरार होते हुए दिखाई दिए। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले भर में अलर्ट जारी किया गया लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सकें। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस को जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए है। पुलिस टीमे गठित कर दी गई है।एसएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *