Crime

नशे की लत ने बनाया वाहन चोर, दो गिरफ्तार,10 बाइक व ई रिक्शा बरामद

हरिद्वार। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 10 बाइक व 1 ई रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
कोतवाली रूड़की में चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि काफी समय से देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिनके खुलासे के लिए पुलिस ने शहर क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि अन्य क्षेत्रों में मुखबिरों को सक्रिय किया तथा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
पुलिस की कोशिश के चलते वाहन चैकिंग के दौरान दो आरोपितों को थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र से चोरी हुई सिल्वर रंग की बाइक के साथ पकडा। पूछताछ में आरोपितों ने रुड़की गंगनहर आदि क्षेत्रों से बाइक चोरी कई वारदातों को अंजाम देना कबूला। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 10 बाइक व 01 ई-रिक्शा बरामद की।

पूछताछ में बताया कि दोनो नशा करने के आदी हैं, लेकिन इनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है, जिस कारण अपने खर्चों को पूरा करने के लिये ये दो पहिया वाहनों को चुराकर बेचते थे। आरोपितों के नाम आरिफ पुत्र सहीद निवासी रेहमतनगर खाला पार, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर चुंगी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार व अमजद पुत्र खलील निवासी हाजी पूरा का चौपला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताए गए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *