Haridwar

बरसात ने खोली सिस्टम के दावों की पोल

विक्की सैनी।

हरिद्वार।
सावन माह की दूसरी तेज वर्षा ने कुछ ही घंटों में प्रशासन के दावों की पूरी तरह पोल खोलकर रख दी है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। समय पर नालों की सफाई न होने से कई क्षेत्र बरसाती पानी से लबालब हो गए। रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चैक के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने से लोग बेहाल रहे। जबकि मुख्य सड़कें भी जलमग्न हो गई। लोगों ने जमकर नगर निगम व जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी कोसा।
शुक्रवार को दोपहर शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही देर की इस वर्षा ने प्रशासन के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी। शहर के कई क्षेत्र जलमग्न होने के कारण यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हुई। रानीपुर मोड़, भगत सिंह चैक के साथ ही अन्य जगहों पर भी जलभराव की स्थिति होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गलियां तालाब बनी नजर आई और कई कालोनियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। अनगिनत घरों के आसपास पानी जमा होने से इनमें बसे परिवार भीतर ही कैद होने को मजबूर हैं। कई घंटे जमकर हुई बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *