Sports

श्री चेतन ज्योति आश्रम में बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुआ पुरस्कार वितरण समारोह


विजेता तथा उपविजेता छात्रों को संतों ने किया पुरस्कृत
हरिद्वार। श्री चेतन ज्योति छात्र परिषद द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के द्वितीय दिन युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक महंत शिवम् महाराज ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ,गुरु मंडल के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद गैरोला एवं ऋषिकुल विद्यापीठ के वरिष्ठ आचार्य भास्कर की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कनिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान शम्भुदेव विद्यालय ने प्राप्त किया ।  
वरिष्ठ वर्ग एकल में  गीताकुटीर  संस्कृत विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फाइनल चेतन ज्योति एवं गुरुमण्डल संस्कृत विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें। गुरुमण्डल प्रथम व चेतन ज्योति विद्यालय द्वितीय रहा।          युगल कनिष्ठ वर्ग में उदासीन संस्कृत विद्यालय तथा चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम स्थान पर चेतन ज्योति तथा  उदासीन संस्कृत विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग का युगल गुरु मंडल एवं चेतन ज्योति संस्कृत विद्यालय के मध्य हुआ जिसमें गुरुमण्डल प्रथम व चेतन ज्योति द्वितीय रहे।
एकल ऋषिकुल और उदासीन के मध्य हुआ जिसमें प्रथम स्थान उदासीन संस्कृत विद्यालय प्रथम व ऋषिकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष महन्त ऋषिश्वरानन्द महाराज के सानिध्य में संस्कृत छात्र बैडमिन्टन प्रतिस्पर्धा  के समापन सत्र पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष शिवम् महन्त महाराज  तथा सचिव उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार वाजश्रवा आर्य एवं  इन्जीनियर सी एम राणा अध्यक्ष राणा स्पोर्ट अकैडमी रुड़की तथा भारत भूषण के निर्णायकत्व में हुआ।
सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार तिवारी ,आचार्य वेणीप्रसाद शर्मा ,आचार्य महावीर प्रसाद गैरोला प्रधानाचार्य गुरुमण्डल संस्कृत विद्यालय आचार्य भास्कर शर्मा जी ,आचार्य कमल किशोर , महीधर सती ,परिषद अध्यक्ष कुम्भराज जोशी हरीशदत्त आदि सैकडों छात्रों की उपस्थिति में हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *