Politics

मदन कौशिक का धरना ढकोसला- थीरेंद्र प्रताप


हरिद्वार, 23 मई। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के धरने को ढकोसला बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि बेहतर होता सत्तारूढ़ पार्टी के जिम्मेदार अध्यक्ष होने के नाते वह अपनी सरकार पर लगाम लगाते। परंतु आज जब कांग्रेस राज्य के तमाम जनपदों में कोरोना के इस भीषण और भयावह काल में जनता के साथ खड़ी है। भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने धरना देने का ढकोसला करने का ड्रामा करने का फैसला किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के मुख्यमंत्री भाजपा के अध्यक्ष और मंत्रियों का आचरण देख रही है, जो उत्तराखंड के तमाम जनपदों में कोरोना के चलते हो रही मौतों पर मूकदर्शक बने हुए हैं और कोरोना के चलते राज्य के निर्दोष लोगों की मौतों के आंकड़े छुपाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुछ सार्थक कार्य करने के बजाए पर उपदेश कुशल बहुतेरे की उक्ति को सार्थक करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक कांग्रेस के लोगों को नसीहत ना दें । उनके खुद विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के चलते अनेक लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं। उन्हें चुनने वाली जनता की जानमाल की रक्षा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेवारी है। लेकिन इसमें वे पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे घर घर उपचार कार्यक्रम से भाजपा नेतृत्व बौखला गया है और यही कारण है कि गांधीवादी सत्याग्रह का भाजपा अध्यक्ष मजाक उड़ाते दिखाइए दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक को चाहिए कि सत्ता उनके हाथ में है तो वे दिल्ली जाकर राज्य के 18 से 44 वर्ष की आयु के नौजवानों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। कोरोनावायरस तीसरी लहर आने वाली है। उसकी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार को तैयार करें और राज्य भर के बच्चों पर ब्लैक फंगस का जो खतरा मंडरा रहा है। उससे राज्य की भावी पीढ़ी की रक्षा हेतु उपाय करें। बजाय उसके जो कार्य विपक्ष को करने चाहिए वह कार्य भी अपने हाथ में लेने में लग गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *