हरिद्वार, 23 अगस्त। राजस्थान के जालौर में एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक द्वारा दलित बच्चे को पानी का मटका छूने पर उसको पीटने से हुई उसकी मृत्यु पर निंदा करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर मूर्ति से रेलवे फाटक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पश्चात हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। लेकिन वर्तमान में ऊंच नीच जात पात व छुआछूत जैसी संकीर्ण मानसिकता वाले लोग भारत की संप्रभुता को चोट पहुंचा रहे हैं। गुरु को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है। परंतु राजस्थान में दलित छात्र की मौत गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करती है। समाज में ऐसे घृणित लोगों का कोई स्थान नहीं है। 8 साल के बच्चे के हत्यारे शिक्षक को फांसी की सजा जल्द से जल्द होनी चाहिए और समाज को उसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सख्त निर्णय लेना चाहिए और आरोपी को ऐसी सजा देनी चाहिए कि अपराधियों के लिए एक मिसाल बन सके। आम आदमी पार्टी मृतक बच्चे की आत्म शांति के लिए प्रार्थना करती है और दुख की इस घड़ी में उसके परिवार के साथ है। कैंडल मार्च निकालने वालों में शाहीन अशरफ, प्रवीण सिंह, ममता सिंह, राकेश लोहार, सत्येंद्र कुमार, अशोक कुमार, रेखा देवी, शिव कुमार, अकरम, किरण दुबे, विकास भारती, सचिन बेदी, शिशुपाल नेगी, विशाल शर्मा, निर्माण सैनी, गुलशन कुमार, शीतल प्रसाद, अनिल कुमार, संजय गौतम, तेजस्वी, संदीप, अंशु शर्मा, रणधीर सिंह आदि शामिल रहे।
Related Articles
रबी की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर सरकार ने दिया किसानों को तोहफा-अमित वालिया
राकेश वालिया हरिद्वार, 9 जनवरी। केन्द्र की मोदी सरकार तथा कृषि मंत्रालय ने पास किए गए नए कानूनों में किसानों को ओर अधिक सशक्त करते हुए रबी की फसलों गेंहू, जौं, सरसों, चना व मसूर की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर किसानों को तोहफा दिया है। प्रैस बयान जारी करते हुए अमित वालिया […]
आम आदमी पार्टी बना रही महिलाओं को आत्मनिर्भर- राजेंद्र पाल गौतम
हरिद्वार। दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भरकस प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के महिलाओं के लिए प्रतिमाह […]
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान किया गया प्रारंभ
विगत एक माह तक निरंतर जारी रहेगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर पूरे उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका प्रारंभ हरिद्वार से किया गया। पार्टी अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने बताया कि सदस्यता के […]