Health

पिरामल फ़ाउण्डेशन ने किया अनीमिया मुक्त भारत पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा अनीमिया मुक्त भारत पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया।यह कार्यक्रम भगवानपुर ब्लॉक के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सुपरवाइजरों ने प्रतिभाग किया।

प्रतिभागियों के उपसमूह बना कर विभिन्न गतिविधियां की गई जिनमे मुख्य रूप से धरातल पे उनके द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यों की साझेदारी की गई। सभी आंगनवाड़ी बहनों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से प्रेरित करने का कार्य किया।
कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का अभिवादन निशांत वशिष्ठ प्रोग्राम लीडर पिरामल फाउंडेशन द्वारा किया गया। हरजिंदर सिंह, प्रोग्राम मैनेजर ने प्रतिभागियों को पिरामल फाउंडेशन के कार्यों के बारे में अवगत कराया और भविष्य में फाउंडेशन की ओर से अनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए सभी के सहयोग की बात कही।

कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाते हुए अमित सिंह प्रोग्राम लीडर ने अनीमिया , कारण तथा बचाव के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुलेखा रानी जिला कार्यक्रम अधिकारी, ने पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी तथा सीखने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। वहीं ज्ञानेंद्र सिंह C.D.P.O. ने विभाग की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप खंड विकास अधिकारी भास्कर नंद, हेल्थ काउंसलर आदेश, गांधी फेलो ताजीम अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *