Dharm

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में धोखाधड़ी पर अखाड़ा परिषद ने जतायी नाराजगी

राकेश वालिया

फर्जीवाड़े के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 10 सितम्बर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक अकाउंट से क्लोन चेकों के जरिए फर्जीवाड़ा किए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कड़ी नाराजगी जताई है। संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और चंदे की धनराशि को हड़पने वाले लोगों को जेल भेजे जाने की भी मांग की है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि बड़ी रकम निकालते समय बैंक अधिकारियों को भी इस मामले का संज्ञान रखना चाहिए था। लेकिन कहीं न कहीं बैंक कर्मचारियों से भी इस पूरे मामले में चूक हुई है। इसकी भी निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लेकर कहा है कि वह जिम्मेदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं। निश्चित तौर पर इस मामले में वह जरूर ठोस कार्रवाई करेंगे। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर में इस तरह की बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *