Dharm

संत समाज ने की स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना

विक्की सैनी


हरिद्वार 21 अक्टूबर। श्री जुगत निवास आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी गंगादास उदासीन महाराज ने दुर्गा सप्तषती का पाठ कर मां भगवती से म0म0 स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी हरिचेतनानंद महाराज एक महान महापुरूष व ओजस्वी वक्ता है जो सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लम्बे समय से समाज का मार्गदर्षन करते चले आ रहे हैं। कोरोना महामारी की चपेट में आने से वे वर्तमान में लगभग 2 सप्ताह से ऋषिकेष एम्स अस्पताल में भर्ती है। हरिद्वार का समस्त संत समाज उनके उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है और आषा करते हैं कि वे जल्द ही सभी लोगांे के बीच आकर अपनी ओजस्वी वाणी व मधुर व्यवहार द्वारा समाज का मार्गदर्षन करेगें। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन सदैव मानवता की रक्षा के लिए समर्पित रहता है और परोपकार से ही संतों की पहचान है। भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पताका को विष्व पटल पर फहराने में हरिद्वार के संत समाज की अग्रणीय भूमिका रही है। महंत निर्मलदास महाराज व स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। स्वामी हरिचेतनानंद महाराज एक दिव्य संत है जो अपने सरल स्वभाव व मधुर वाणी के माध्यम से जाने जाते हैं। हम सभी कामना करते हैं कि स्वामी हरिचेतनानंद महाराज जल्द स्वस्थ होकर लौटे और समाज के बीच विभिन्न धार्मिक क्रियाकलापों के माध्यम से सकारात्मक उर्जा का संचार करें। इस दौरान स्वामी दिनेष दास, महंत श्यामप्रकाष, स्वामी वेदानंद, स्वामी दिव्यानंद, महंत निर्मलदास, महंत दामोदरदास, महंत प्रेमदास, स्वामी ज्ञानानंद, भक्त दुर्गादास, श्रीमहंत साधनानंद, स्वामी ऋषिष्वरानंद, महंत षिवानंद, महंत दुर्गादास, स्वामी ऋषिरामकृष्ण महाराज ने भी स्वामी हरिचेतनानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *