श्रावण मास में प्रतिदिन देवाधिदेव भगवान् शंकर की कृपा प्राप्ति एवं जगत कल्याणार्थ 2,51,000 पार्थिव शिवलिङ्ग का विधिवत पूजन, अर्चन एवं रूद्राभिषेकम विशेष पूजन परम पूज्य गुरुदेव आचार्य महामण्डलेश्वर श्री स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज के ज्योतिर्मय सान्निध्य एवं गुरुतर निर्देशन में आयोजित हो रहा है। वेद मंत्रों की ध्वनि से गुंजित होता श्री हरिधामेश्वर महादेव के पावन प्रांगण में अनेकों विद्वान जनों, समाज के प्रबुद्ध जनों और गणमान्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जहाँ पर पूज्य पाद गुरुदेव बालकानंद गिरि जी महाराज के दिव्य सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार, धूप दीप नैवेद्य पाद्य अर्ध्य द्वारा पूजन एवं रुद्र-अभिषेकम द्वारा शिव पूजन किया गया। पूज्य गुरुदेव ने श्रावण के महीने में रुद्राभिषेक करने के फल को विशेष बताते हुए भक्तों को पूरी श्रद्धा से व्रत एवं पूजा के प्रभाव से अवगत कराया। श्री दीपक हिमानी जी, (हॉनकोंग ) श्री नीलकमल शशी गुप्ता जी श्री रूपक पलक गुप्ता जी, वान्या गर्ग जी श्री विनोद वेला धारीवाल जी श्री प्रमोद जिंदल जी गुरु जी दीदी मां मंजूश्री जी ज्योतिषाचार्य समेत कई भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने आरती पूजन प्रसाद ग्रहण कर महादेव का आशीष प्राप्त किया।
