हरिद्वार, 4 सितम्बर। उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र की 528वीं जयंती कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में संत महापुरूषों के सानिध्य में समारोह पूर्वक मनायी जाएगी। श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज ने बताया कि अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के संत महापुरूष व महामण्डलेश्वर उपस्थित रहेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई दलों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे और संतों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुखिया महंत भगतराम महाराज ने बताया कि भगवान श्रींचंद्र ने पूरे देश का भ्रमण कर समाज का मार्गदर्शन किया और ज्ञान का प्रसार कर कुरीतियों को दूर किया। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर महंत धुनीदास, महंत मंगलदास, महंत त्रिवेदी दास, सुनील गुड्डु मौजूद रहे।
