Dharm

गरीब जरूरतमंदों की मदद करने से प्रसन्न होते हैं भगवान शिव-पूजानंद सरस्वती


हरिद्वार, 28 फरवरी। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजानंद सरस्वती ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर बिरला घाट पर पूजा अर्चना व गंगा आरती कर असहाय महिलाओं को भोजन प्रसाद व वस्त्र वितरित किए। महामंडलेश्वर पूजानंद सरस्वती ने शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले भगवान सदाशिव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमंदों की मदद करने से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी को गरीब जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। गंगाजल भरने आए कांवड़ियों को गंगा संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि मां गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। सभी को गंगा को निर्मल, स्वच्छ एवं अविरल बनाए रखने में अपना सहयोग देना चाहिए। गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कचरा, पुराने कपड़े आदि गंगा में ना डालें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु भक्तों के साथ महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। इस अवसर पर हिमानीनंद सरस्वती, देवेंद्र पाल, विवेक, राज, सागर, अमित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *