Dharm

कुंभ आयोजन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही सरकार-स्वामी बालकानन्द गिरी

राकेश वालिया

हरिद्वार, 24 सितम्बर। उत्तरी हरिद्वार में कुंभ मेला कार्य शुरू नहीं होने पर आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। प्रैस बयान जारी करते हुए स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के संत बाहुल्य क्षेत्र में कुंभ संबंधी कार्य अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं। घाटों का सौंन्दर्यकरण, सड़कों का निर्माण, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग आदि के कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं। स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय सनातन संस्कृति का प्रमुख पर्व है। जिसमें सभी अखाड़ों के लाखों संतों सहित देश भर से करोड़ो श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रत्येक कुंभ मेले पर व्यापक प्रबंध किए जाते हैं। लेकिन इस बार तैयारियां कहीं नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि संत बाहुल्य क्षेत्र उत्तरी हरिद्वार में सबसे अधिक श्रद्धालुओं का आगमन होता है। लेकिन पूरे क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। घाटों की बदहाली भी किसी से छिपी नहीं है। मेला प्रशासन के दावों के मुताबिक कुंभ मेले की तैयारियां कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। सरकार की ओर से कुंभ आयोजन को लेकर नए नए फरमान जारी होने से संतों व श्रद्धालुओं में भ्रम की स्थिति बन रही है। बड़े निर्माण कार्यों की बात करें तो हाईव, फ्लाईओवर, पुलों आदि का निर्माण भी जिस गति से चल रहा है। उसे देखते हुए लगता नहीं कि निर्माण समय पर पूरे हो पाएंगे। कुंभ मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस फोर्स की तैनाती को लेकर भी कोई हलचल नजर नहीं आ रही है। इस सबको देखकर ऐसा लगता है कि सरकार कुंभ आयोजन को लेकर गंभीर नहीं है। जिससे संतों में रोष की स्थिति बन रही है। स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि सरकार को गंभीरता दिखाते हुए तैयारियां तेज करनी चाहिए और भव्य रूप से कंुभ संपन्न कराना चाहिए। जहां तक कोरोना की बात है तो इससे बचाव के लिए व्यापक चिकित्सा उपाय किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *