हरिद्वार। गोस्वामी समाज के युवा पत्रकार राहुल गिरि के शादी समारोह में मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी व ट्रस्टी बिंदु गिरि ने पहुंच कर वर वधु को चुनरी उड़ा कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्रीमहन्त रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि गोस्वामी समाज संत समाज का सम्मानित परिवार है हमें गोस्वामी समाज का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गोस्वामी समाज के लोग गृहस्थ जीवन में रहकर संत समाज का सम्मान बढ़ाते है तो वही दूसरी ओर गोस्वामी समाज के संत गिरि, पुरी, भारती ,अरण्य, वन, तीर्थ, सागर, पर्वत, सरस्वती,आश्रम,सभी संतो महंतो का सम्मान देश में बड़ा रहे है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी / गुसाईं समाज एक भारतीय संस्कृति से जुड़ा समाज है इसे दसनाम गुसाईं/दशनाम गोस्वामी समाज के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें 10 उपजातिया होती है जिनमे गिरि, पूरी, वन (अरण्य), भारती, सागर, यति,पर्वत, सरस्वती, तीर्थ, आश्रम आदि शामिल है । निरंजनी अखाड़ा के महंत आलोक गिरी महाराज, मनसा देवी ट्रस्ट की ट्रस्टी बिंदु गिरि , विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरी ,ने गोस्वामी समाज के युवा पत्रकार राहुल गिरी को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
