Dharm

बैरागी संतों ने अपर मेला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विक्की सैनी

बैरागी कैंप से अतिशीघ्र हटाया जाए अतिक्रमण-महंत रामशरण दास

हरिद्वार, 1 अगस्त। बैरागी अणी के संतों ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर बैरागी कैंप से अस्थाई अतिक्रमण हटाने व कुंभ मेला कार्य शुरू कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। कुंभ मेले के दौरान देश भर से लाखों बैरागी संत व श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। बैरागी अणीयों के सभी अखाड़ों की छावनियां बैरागी कैंप में लगती हैं। इसके बावजूद अभी तक न तो बैरागी कैंप में बड़ी संख्या में किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है और ना ही मेला कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन को अतिक्रमण को चिन्हित कर तत्काल हटाने की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए। साथ ही संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय, घाटों का सौन्दर्यकरण आदि कार्य भी तत्काल शुरू कराए जाएं। जिससे कुंभ मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने संतों का आश्वासन देते हुए कहा कि कुंभ मेला संबंधी सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएंगे। शासन प्रशासन भव्य कुंभ संपन्न कराने के लिए संकल्पबद्ध है। कोरोना का प्रभाव कम होते ही युद्धस्तर पर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। हाईवे निर्माण सहित घाटों का सौन्दर्यकरण, बिजली, पानी, पथ प्रकाश की व्यवस्था का माॅडल पूरी तरह तैयार है। मेला प्रशासन सभी कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए चाक चैबंद हैं। कुंभ मेले के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही अखाड़ों आश्रमों के संत महंतों से समन्वय कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर लगातार चर्चा की जा रही है। ताकि आगामी महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न हो सके। इस दौरान महंत अगस्त्य दास, महंत चिंटू दास, महंत रामदास, पवन शर्मा, अमित वालिया आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *