Crime

मोगली के हत्यारों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस,केस का एंगल बदलने के लिए शव को फेंका था रेलवे ट्रेक के पास

, 72 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा

-महिला सहित दो अभियुक्तों को दबोचा, अब बाबा की की जा रही है तलाश


-इंसाफ का तराजू ऊंचा रखने पर नामजद के परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर आकाश उर्फ मोगली की हत्या कर फेंके जाने के मामले का हरिद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोगली हत्याकांड का 72 घंटे में ही खुलासा कर दिया है।
रोशनाबाद कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि झलकारी बस्ती हरिद्वार निवासी पूनम ने 5 अगस्त को कोतवाली नगर हरिद्वार में लिखित तहरीर देकर अपने बेटे आकाश उर्फ मोगली की हत्या कर देने के संबंध में एडियन सहित 04 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। दर्ज मुकदमों की विवेचना एसएसआई मुकेश थलेडी की ओर से की जा रही थी। कहा कि घटनास्थल एवं उसके आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरा फुटेज, मुखबिरों को सक्रिय करते हुए प्रकरण से संबंधित कई छोटी बड़ी सूचनाओं को एकत्रित कर और उनकी कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस टीम को दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ। पड़ताल को आगे बढाते हुए टीम ने जब एक संदिग्ध मुकेश चंदारिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो स्पष्ट हुआ कि 30 जुलाई की रात्रि मुकेश अपने साथी के साथ शराब पीकर अवैध शराब बेच रही महिला की झोपड़ी में लेटा था कि तभी मृतक ने वहां आकर चोरी का प्रयास किया। दोनों अभियुक्तों ने मृतक को मौके पर रंगे हाथों पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मृतक जान छुड़ाकर कुछ दूरी तक भागा भी था, लेकिन मृतक की ओर से पहले भी ऐसे ही चोरी करने के कारण गुस्से में आकर दोनों ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़कर जान से मार दिया। हत्या के बाद दोनों अभियुक्तों ने महिला की मदद से ब्रह्मपुरी कृष्णा डेयरी के पास रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था। जिससे लोगों को लगे कि मृतक नशे में ट्रेन से टकराकर मर गया है। पुलिस टीम ने आरोपी महिला भगवती को भी दबोच लिया। अब तक की विवेचना में तहरीर में अंकित चारों नामजद अभियुक्त की कोई भूमिका नहीं पाई गई है। फरार अभियुक्त बाबा की तलाश को लेकर टीम गठित की गई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मुकेश चंदारिया पुत्र मोहन लाल निवासी मौहल्ला ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार और भगवती पत्नी मनोहर निवासी झलकारी बस्ती बिल्केश्वर रोड हरिद्वार बताया है। अभियुक्त मुकेश और भगवती को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई कोतवाली नगर मुकेश थलेड़ी, कांस्टेबल सौरभ नौटियाल, अमित भट्ट, निर्मल, कुलदीप, महिला कांस्टेबल गुरप्रीत कौर, कांस्टेबल सुभाष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *