Crime

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे 22 मोबाइल बरामद।

विक्की सैनी

मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा।कोतवाली रानीपुर व थाना सिडकुल क्षेत्र में कुछ समय पूर्व से हो रही मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों पंकज पुत्र समन्द्रपाल निवासी भगतोवली माजरा ,विवेक कुमार पुत्र राणा प्रताप निवासी पूरनपुर,अमित कुमार पुत्र समन्द्रपाल निवासी भगतोवली माजरा,अंकुर पुत्र धर्मपाल निवासी मुजाहिदपुर हरिद्वार,को पुलिस ने गिरफ्तार कर 22 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। जो चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर निकल लेते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रानीपुर कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त को 22 मोबाईल सहित दो बिना नम्बर की दो मोटरसाइकिल ओर एक जुपिटर स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की । प्रेस वार्ता में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,सीओ सदर विजेंद्र दत्त डोभाल रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव मौजूद रहें।

हरिद्वार जिन पुलिसकर्मियों द्वारा चोरो को पकड़ उपलब्धि हासिल की गई उनके नाम निम्न प्रकार है।रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव,उपनिरीक्षक विक्रम सिंह धामी,विकास रावत, औधोगिक क्षेत्र चैकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा, गोपीचंद, ताजवर, रवि चैहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *