Crime

गढ़वाल आयुक्त ने कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी और हरियाणा के अधिकारियों साथ ली समीक्षा बैठक

सीसीआर में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों की कसरत जारी है। शनिवार को गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकारियों के साथ सीसीआर में आयोजित बैठक में कांवड़ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। गढ़वाल आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत अन्य आवश्यक सेवाओं की जानकारी लेते हुए कांवड़ मेले से पूूर्व तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सीसीआर में आयोजित बैठक में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ मेले से पूर्व अपनी सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें। कांवड़ यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछली कांवड़ यात्रा में बिना साइलेंसर वाले वाहनों में आग लगने जैसी घटनाएं हो गई थी। इस कांवड़ यात्रा में ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन न करें। ऐसे कांवड़िये व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दें, ताकि कांवड़ यात्रा श्रद्धापूर्वक, शांतिपूर्ण और सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में पूरा हो सके। इसकी जानकारी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सभी स्थानों पर प्रसारित कर दें। ताकि कांवड़ यात्री जागरूक रहे। कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाले कांवड़ियों के रूटों पर नजर रखनी होगी कि किन-किन हाईवे से श्रद्धालु यहां आ सकते हैं। कहा कि यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड के अधिकारी एक व्हाटसअप ग्रुप बना ले, जिसमें सभी जानकारी आसानी से प्रसारित हो सके। जिन-जिन राज्यों के अधिकारी ग्रुप से जुड़ेगे, वह-वह अपने क्षेत्रों के लोकल ग्रुप में कांवड़ से संबंधित दी जाने वाली सूचनाओं को अधिक से अधिक प्रसारित करेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किए जाने वाले नए अपडेट से श्रद्धालु भी जागरूक रहेंगे। उत्तरकाशी की घटना को लेकर गढ़वाल सुशील कुमार ने कहा कि सभी को इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सतर्क रहना होगा। इस दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि हिलबाई पास रोड़ को भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। 6 किमी. के वैकल्पिक मार्ग को साफ-सफाई कराकर जल्द तैयार करा लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 28 जून तक सभी कार्यों को पूर्ण कराने की बात कही गई। नीलकंठ-लक्ष्मणझूला मार्ग पर झाडी कटान और नाली सफाई का कार्य कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। गढ़वाल आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ मेले के दौरान सफाई व्यवस्था दुरस्त बनाए रखें। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले के संचालन के लिए बनाई गई व्यवस्था के तहत कांवड़ मेले को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 119 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसके पूरे संचालन के लिये पांच नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। कोई भी कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होगी। कांवड़िये कोई भी ऐसी सामग्री अपने साथ लेकर नहीं चलेंगे, जिससे नुकसान पहुंचने की संभावना हो। व्यापारी भी इस तरह की कोई भी सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे। कांवड़ियों को निर्धारित ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करना होगा। मोतीचूर, रोड़ीबेलवाला, बैरागी सहित 13 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। सभी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है। कांवड़ मेले के दौरान स्नेक कैचर आदि को प्रमुखता से लगाने के साथ ही स्नेक बाइट की घटनाओं के इलाज की आपसी सामंजस्य से पूरी व्यवस्था की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 21 स्वास्थ्य कैंप लगाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी अस्पतालों में हर तरह के इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर आईजी गढ़वाल करन नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष कुमार चैहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चैबे, एडीएम पीएल शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक रेखा यादव, डीएफओ नीरज शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त समेत यूपी, हरियाणा से आए अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *