Crime

एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजो ने खाते से उड़ाए एक लाख रुपए

कनखल थाना क्षेत्र का मामला, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख रुपये की रकम साफ कर दी। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, सुशील कुमार पुत्र सीताराम निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद का परिजन कनखल स्थित बंगाली अस्पताल में भर्ती है। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बंगाली अस्पताल के पास वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया। जहां पहले से ही कुछ युवक खड़े थे। उन्होंने उसे बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसके हाथ से एटीएम कार्ड देखने के लिए लिया और बातों ही बातों में कार्ड को बदलकर दूसरा उसे थमा दिया। इसके बाद वहां से निकल गए।

कुछ देर बाद सुशील के मोबाइल फोन पर खाते से एक लाख रुपये की रकम निकलने का मैसेज आया। ये देख उसके होश उड़ गए और मामला समझने में देर नहीं लगी। तुरंत उसने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *