Crime

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से हाथापाई पर तीन ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले की एसएसपी से शिकायत, आरोपियों की जल्द ही की जाएगी गिरफ्तारी

रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से कार्यालय में घुसकर अभद्रता, हाथापाई और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तीन नामजद ठेकेदारों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस.के त्यागी ने पुलिस को बताया कि एक दिसंबर को जब वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी ठेकेदार गुल्लू निवासी ग्राम बसेड़ी सराय, असलम और अरुण निवासी खंजरपुर कोतवाली रुड़की कार्यालय में पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मेज पर रखे कागज उठाकर फेंकने शुरू कर दिए। कुछ कागजों को नष्ट करना शुरू कर दिया।

आरोप है कि जब इसका विरोध किया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। ठेकेदार नहीं माने और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद ठेकेदार गुल्लू ने धमकी देते हुए कहा कि संविधान में उनके लिए विशेष अधिकार हैं। धमकी देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सहायक अभियंता ने मामले की शिकायत एसएसपी और डीएम को भेजी थी। अब कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुल्लू ठेकेदार, असलम और अरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *