Business

ऋषिकेश में खुला शराब का डिपार्टमेंटल स्टोर, एबीवीपी की बंद किए जाने की मांग

डिपार्टमेंटल स्टोर बंद नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

ऋषिकेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहरी क्षेत्र में शराब की बिक्री के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर खोले जाने पर आक्रोश जताया है। अभाविप नेताओं ने कहा कि सरकार का निर्णय नशे को बढ़ावा देने वाला है। सरकार के निर्णय वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभी कुछ दिन पूर्व शहर से लगे वीरभद्र क्षेत्र में शासन की अनुमति पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर खोला गया है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऋषिकेश आध्यात्मिक नगरी है। इसलिए यहां शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। लेकिन अब डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर शहर के आसपास के क्षेत्रों के शराब की बिक्री की जा रही है।

अभाविप ने भी इस पर कड़ा आक्रोश जताया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसे बंद किए जाने की मांग की है। अभाविप के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि डिपार्टमेंटल स्टोर एम्स और एक निजी डेंटल कालेज के समीप खोला गया है। शासन के इस निर्णय से जनभावनाएं आहत हो रही हैं। इसे बंद न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक वर्मा, विपिन सकलानी, रोहित सोनी, रचित, विवेक शर्मा, कैशव सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *