Business

व्यापार मंडल ने उठाई पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे ले जाने की मांग

गौरव रसिक / विक्की सैनी

प्रदेश अध्यक्ष ने गठित की राष्ट्रीय व्यापार मंडल की जिला कमेटी गठित

हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने पॉड टैक्सी स्वागत करते हुए उसका रूट बदलकर गंगा किनारे ले जाने की मांग की है। साथ ही कॉरिडोर पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग भी की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल ने जिला कमेटी का गठन करते हुए विनीत धीमान को जिलाध्यक्ष बनाया है।
सोमवार को आर्य नगर चौक स्थित वेद मंदिर आश्रम में जिला कमेटी का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जिलाध्यक्ष विनीत धीमान के अलावा जिला महामंत्री सागर कुमार और संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष आशीष पंवार, उपाध्यक्ष अशोक गिरी, अजीत सिरोही, स्नेहलता चौहान, सर्वेश बघेल, जिला सचिव विशाल माथुर, मीडिया प्रभारी आनंद गोस्वामी और विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल को बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने ही सबसे पहले पॉड टैक्सी रूट को बदलने की मांग उठाई थी। व्यापार मंडल की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मांग को जायज ठहराते हुए कमेटी का गठन कर दिया। अब कमेटी को हरिद्वार आकर व्यापारियों से वार्ता कर उनके विचार जानने चाहिए। कहा कि हरिद्वार के व्यापारी पॉड टैक्सी का तो खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं, लेकिन बस रूट बदल जाए तो सबके हित सुरक्षित हैं। कॉरिडोर को लेकर भी हरिद्वार के व्यापारी के दिल में भय का माहौल व्याप्त है। प्रशासन को तत्काल कॉरिडोर पर स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। हरिद्वार का व्यापारी विकास में कभी बाधक नही बना है, लेकिन बस व्यापार भी बचे और विकास भी आगे बढ़े इस रूप में कार्य होना चाहिए। नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल ही व्यापारी की हर समस्या के हल के लिए सबसे पहले सड़क पर उतरता है। इसलिए सभी व्यापारी राष्ट्रीय व्यापार मंडल से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र गुप्ता संजीव कुमार, अरविंद चौधरी, विजय धीमान विपिन राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *