हरिद्वार गौरव कुमार। कनखल पुलिस के जवानों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रिक्शा से जाते समय गुम हुए एक महिला के मोबाइल आईफोन 11प्रो को ढूंढ कर फोन वापस लौटा दिया है। फोन वापस मिलने पर महिला ने खुशी जताई और पुलिस का आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार जमालपुर स्थित उदय विहार निवासी श्रुति त्यागी ई-रिक्शा से कहीं जा रही थी उनके पास मोबाइल आईफोन 11प्रो जो जगजीतपुर में आते समय ई-रिक्शा से कहीं गिर गया। फोन गुम होने की सूचना उन्होंने जगजीतपुर चौकी पुलिस को दी। जिस पर आते चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल सत्येंद्र रावत और महिला कांस्टेबल पूनम सौरियाल ने कुछ ही समय में ही मोबाइल आई फोन 11प्रो को ढूंढ निकाला। इसके बाद श्रुति त्यागी को वापस सौंप दिया। इस दौरान श्रुति त्यागी ने मित्र पुलिस का आभार जताया। बताते चलें कि जगजीतपुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी लगातार इस तरह के सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व में एक युवती का बैग में कहीं गुम हो गया था। जिसमें मोबाइल फोन के अलावा नकदी और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। जगजीतपुर पुलिस के जवानों ने कुछ ही घंटों में पर्स को ढूंढ कर वापस युवती को लौटाया था।
