Health

उदय भारत सिविल सोसायटी ने मनाया निर्धन बच्चों के साथ बाल दिवस

हरिद्वार 14 नवंबर – उदय भारत सिविल सोसायटी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बैरागी कैंप कनखल मैं निर्धन बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया और बच्चों को मिष्ठान वितरण कर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप मैं बनाने की जानकारी दी। संस्था के फाउंडर सदस्य हेमा भंडारी ने कहा की प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उदय भारत सिविल सोसाइटी का उद्देश्य समाज में हर व्यक्ति को बराबरी का सम्मान मिले। हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मिले इसी उद्देश्य को लेकर उदय भारत सिविल सोसायटी आज बाल दिवस के अवसर पर गरीब एवं निर्धन बच्चों के बीच में जाकर शिक्षा के प्रति जागृति जगाने के लिया आई है। संस्था के फाउंडर सदस्य अनिल सती एवं अजय पाठक ने कहा की उदय भारत सिविल सोसाइटी सामाजिक कार्यों मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और हमारा उद्देश्य समान नागरिकता के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में प्रयास करना है। यह तभी संभव होगा जब प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य और रोजगार मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह समाज में अपना कुछ ना कुछ योगदान दें तभी हमारा देश आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी बनेगा। समाजसेवी संजू नारंग ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। जब प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार मिलेगा तभी सही मायने में देश तरक्की करेगा । धर्म जाति समुदाय से ऊपर उठकर देश देश हित में काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर शिक्षिका मनीषा ने कहा कि काफी लंबे समय से वह गरीब और असहाय बच्चों को निशुल्क पढ़ा रही है परंतु उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। उदय भारत सिविल सोसाइटी समय-समय पर आकर हर संभव सहयोग करती है । इस अवसर पर हेमा भंडारी ,अनिल सती ,अजय पाठक, उर्मिला रावत ,सविता रावत, यशपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *