Business

द व्हील ऑफ टाइम फिल्म में नजर आएंगे हरिद्वार के कलाकार


शिवालिक नगर में हुई फिल्म की शूटिंग

11 नवंबर को सिटी मॉल देहरादून में होगा फिल्म का प्रसारण

हरिद्वार। फिल्म प्रोडक्शन हाऊस अहाना क्रिएशन द्वारा निर्मित फिल्म ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ सातवें देहरादून फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चयनित हुई है। 11 नवम्बर को देहरादून स्थित सिल्वर सिटी माॅल में फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। फिल्म के निर्माता रघवेंद्र शर्मा ने कहा कि अहाना क्रिएशन के तत्वाधान में निर्मित यह फिल्म अवश्य ही लोगों के मन में एक बदलाव लाएगी। अपने समाज के प्रति कर्तव्य परायणता और अपने मूल्यों का सही निर्वहन फिल्म के माध्यम से समाज में दर्शाया गया है। सह निर्माता अभिषेक ने बताया कि फिल्म में कोरोना काल से वर्तमान तक की परिस्थितियों एवं संघर्षों को दर्शाया गया है। फिल्म की पूरी शूटिंग हरिद्वार के शिवालिक नगर में की गयी है। फिल्म में मुख्य किरदार आहना शर्मा ने निभाया है। बाल कलाकार छह वर्षीय आहना शर्मा ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन जागेश सिंह ने किया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण की दृष्टि से उत्तराखण्ड एक आदर्श स्थान है। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की भी कोई कमी नहीं है। यह फिल्म अवश्य ही उत्तराखंड के इतिहास में कीर्तिमान स्थापित करेगी हम सभी को बढ़-चढ़कर समाज को जागरूक करने के लिए फिल्मों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सजग रहना चाहिए। जल्द ही इस फिल्म के बाद एक अन्य फिल्म का निर्माण कर जन जागरूकता के लिए समाज में सहभागिता का योगदान दिया जाएगा। ‘द व्हील ऑफ टाईम‘ में संजय धीमान, अर्चना सिंह, दिनेश, रंजना, अरविन्द, अंश राजपूत, ऋतिक मित्तल, शिखा, सीमा आदि कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *