Dharm

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव तत्काल प्रभाव से होना चाहिए-म.म.सांवरिया बाबा


हरिद्वार, 28 सितंबर। अखिल भारतीय चतुर संप्रदाय के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा महाराज ने कहा है कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि मौत की सीबीआई जांच जारी है। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव तत्काल प्रभाव से होना चाहिए। क्योंकि साधु संतों की सर्वोच्च संस्था के अध्यक्ष पद की गद्दी अधिक समय तक खाली नहीं रहनीा चाहिए। सभी तेरह अखाड़ों की सर्वसम्मति से चुनाव कमेटी का गठन किया जाए और जल्द से जल्द चुनाव कराकर नए अध्यक्ष को चुना जाए। महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा ने कहा कि अध्यक्ष और महामंत्री दोनों पद संन्यासी अखाड़ों के पास होने के कारण हरिद्वार कुंभ मेले में बैरागी संतों की उपेक्षा की गई। लेकिन अब अध्यक्ष पद पर बैरागी संप्रदाय से ही किसी संत को चुना जाएगा। अन्यथा बैरागी अखाड़े परिषद के होने वाले चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बैरागी संतो की अवहेलना की जा रही है। जिस पर बैरागी संप्रदाय के संतों में भारी रोष बना हुआ है। इसलिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद के लिए जल्द से जल्द एजेंडा जारी कर चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी तेरह अखाड़ों के अध्यक्ष पद की कुर्सी अधिक दिन तक खाली होने से सभी 13 अखाड़ों का आपसी समन्वय बिगड़ सकता है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के जो भी नए अध्यक्ष चुने जाएंगे वह सीबीआई टीम के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर जांच में पूरा सहयोग करेंगे और चाहेंगे कि जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *