हरिद्वार, 4 अगस्त। कनखल पहाड़ी बाजार में खुले भाग्य लक्ष्मी रेस्टोरेंट में परंपरागत भारतीय व्यंजनों का स्वाद पंचपुरी वासियों को चखने को मिलेगा। रेस्टोरेंट स्वामी नवल किशोर ने बताया कि कनखल पुराने समय से ही चटपटे व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। इसी पंरपरा का आगे बढ़ाते हुए भाग्य लक्ष्मी रेस्टोरेंट में स्थानीय लोगों के अलावा यात्रीयों को भी लजीज व्यंजनों का स्वाद एक ही छत के नीचे चखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कनखल में देश विदेश से श्रद्धालु भक्त दक्षेश्वर महादेव मंदिर व अन्य पौराणिक मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में खाने की आवश्यकता सभी को महसूस होती है। भाग्य लक्ष्मी रेस्टोरेंट में श्रद्धालु भक्तों व स्थानीय लोगों की पसंद को देखते हुए विभिन्न व्यंजन जिनमें काजू वाला समोसा, छोले भटूरे, पनीर पकौड़ा, खस्ता, आलू पुरी, मिठाई आदि वाजिब दाम पर उपलब्ध करायी जाएंगे। नवल किशोर ने कहा कि क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मिलावट से दूर शुद्ध व स्वादिष्ट व्यंजन उपभोक्ता को मिल सकेंगे। इस अवसर पर कन्हैया लाल, भीमसेन, विजय लोधी, संजय लोधी, ठाकुर लोधी, पीयूष लोधी, पंकज कुमार, राधा कृष्ण लोधी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
