Dharm

मां भगवती भक्तों का संरक्षण कर सुख समृद्धि प्रदान करती है-महंत रोहित गिरी

हरिद्वार, 17 जुलाई। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा है कि मां भगवती की शक्ति जगत में अपरंपार है। जो अपने भक्तों का संरक्षण कर उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करती है। नील पर्वत स्थित मां चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में गुप्त नवरात्रों की अष्टमी पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि जो श्रद्धालु भक्त संपूर्ण नवरात्र श्रद्धा पूर्वक मां की आराधना करते हैं। उनका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। देवी भगवती दयालु एवं कृपालु हैं। श्रद्धा पूर्वक की गई मां चंडी देवी की आराधना जन्म जन्मांतर के पापों का विनाश कर देती है और भक्तों को सहस्त्र गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है। भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करने वाली मां भगवती बल बुद्धि एवं यश वैभव की प्रदाता हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण मां भगवती अवश्य करती हैं। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है। ऐसे में देवी की आराधना ही भक्तों की रक्षा कर सकती है। कोरोना का संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है। लोगों को जागरूक रहकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी जगह पर भीड़ एकत्र ना करें और केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। छोटी सी लापरवाही भी व्यक्ति की जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। मिलजुल कर ही किसी भी महामारी का सामना किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *