हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार अपनी पवित्रता, धार्मिकता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व भर में विख्यात है। विश्व भर से करोड़ों लोग श्रद्धालु भक्त यहां पुण्य प्राप्ति हेतु पवित्र मन से आते हैं। लेकिन कुछ अधर्मी लोग धर्मनगरी की पवित्रता को खंडित करने में लगे हुए हैं। ताजा मामला शंकर आश्रम के निकट एक ज्वैलरी शोरूम के ऊपर स्थित गेस्ट हाउस का है। जहां सवेरे होते ही युवक-युवतियों का आना जाना शुरू हो जाता है और फिर खेला जाता है देह व्यापार का गंदा खेल।
सूत्रों के अनुसार एक युवक द्वारा इस गेस्ट हाउस को संचालित किया जा रहा है जिसके द्वारा पाँच सौ रूपये लेकर घंटे दो घंटे के लिए नवयुवक जोड़ों को कमरा किराए पर दिया जाता है। मुंह पर मास्क बांधकर युवक युवतियां इस गेस्ट हाउस में प्रवेश करते हैं। जिनकी बाकायदा रजिस्टर में एंट्री भी की जाती है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यहां आने वाले सारे नवयुवक जोड़े हरिद्वार के आसपास क्षेत्र के ही है। सोचने वाली बात यह है कि लोकल व्यक्ति को ऐसा कौन सा काम आ पड़ता है कि वह मात्र घंटे दो घंटे के लिए अपने पार्टनर के साथ यहां कमरा किराए पर लेता है। इतना ही नहीं देह व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बाहर से भी महिलाओं को यहां बुलाया जाता है। ग्राहकों को पेश कर मोटी रकम वसूली जाती है। हैरत की बात यह है कि यहां आने वाले नवयुवक जोड़ों द्वारा किए जा रहे घिनौना कृत्य का आसपास के व्यापारी भी विरोध नहीं कर रहे हैं। साथ ही यह भी बड़ा सवाल है कि क्या पुलिस को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं है।
शहर के बीचो-बीच यह गंदा खेल धर्मनगरी की पवित्रता को कलंकित कर रहा है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
