हरिद्वार 26 दिसम्बर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाजसेवी कमल खड़का को भल्ला काॅलेज स्टेडियम में आयोजित सद्भावना मैच के दौरान ट्रॉफी देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज भी उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि खेलों के माध्यम से भारत पूरे विश्व में उभर रहा है। सभी को अपने बच्चों के प्रतिभा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें खेल के प्रति बढ़ावा देना चाहिए। ताकि वह अपनी प्रतिभा से देश एवं अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके।ं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा कि सद्भावना मैच समाज को आपसी भाईचारे का संदेश प्रदान कर रहे है। साथ ही युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकारों को खेलों के प्रति बढ़ावा देकर नई योजनाएं लागू करनी चाहिए। ताकि उभरती हुई प्रतिभाओं इसका लाभ उठा सके। और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन हो समाजसेवी कमल खड़का समाज हित में अच्छे कार्य कर रहे हैं। इसके लिए वह बधाई के पात्र है। कमल खड़का ने कहा कि जो सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है उसके लिए वह सभी के आभारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने सामथ्र्य अनुसार समाज में सेवा के कार्य करने चाहिए। इससे समाज को सद्भावना संदेश प्राप्त होता है। और ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। समाज सेवा ईश्वर पूजा के समान है। इस दौरान महावीर नेगी, विकास चैहान, सोमेश, सुमित यशकल्याण, ऋषभ चैहान, जीतू कुमार, तुषार गुप्ता सहित कही गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
