हरिद्वार, 25 दिसम्बर। श्री दक्षिण काली मंदिर के परमाध्यक्ष आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की प्रेरणा से सामाजिक संस्था आश्रय सोसायटी द्वारा सर्द मौसम में सड़कों के किनारे जीवनयापन करने वाले गरीब, असहाय निराश्रितों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता व गर्म वस्त्र वितरित किए जा रहे हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही आश्रय सोसायटी द्वारा गरीब जरूतमंदों की सेवा के लिए कई सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पांडे, कोषाध्यक्ष अनुराग वाजपेयी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सड़क किनारे रहने वाले गरीबों को कंबल वितरण करने के साथ चाय बिस्कुट, फल व भोजन वितरित किया जा रहा है। सोसायटी के कोषाध्यक्ष अनुराग वाजपेयी ने कहा कि निराश्रितों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीब, असहायों की सेवा करने वाले ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। सभी को सेवा कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। अध्यक्ष शिवानी पांडे ने कहा कि सोसायटी लगातार जनसेवा के लिए समर्पित भावना से कार्य कर रही है। गरीब, निसहाय परिवारों के उत्थान मे ंप्रत्येक सदस्य अपना अपना योगदान दे रहा है। रेलवे, स्टेशन, बस अड्डे व पुलों के नीचे रह रहे निराश्रितों चाय बिस्कुट, नाश्ता, भोजन व कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रेखा चतुर्वेदी, नेहा चतुर्वेदी, श्रेया चतुर्वेदी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, लालबाबा, कृष्ण जोशी, अनिल गिरी, मोनू, मनोज सिंह, शिवानी रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
