हरिद्वार, 17 जनवरी। थाना कनखल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते अवैध रूप से शराब बेच रही महिला तस्कर को गिरफ्तार कर देशी शराब के 36 पव्वे बरामद किए हैं। थाना कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शेखपुरा में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से देशी शराब के 36 पव्वे बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने अपना नाम ज्योति पत्नि राजू निवासी शेखपुरा कनखल बताया। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में महिला कांस्टेबल मुन्नी राणा, अनिता व कांस्टेबल बलवंत शामिल रहे।
