हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक लॉ के छात्र को फोन पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अहसान अंसारी निवासी पांवधोई ज्वालापुर ने बताया कि उनका पुत्र अनस अंसारी एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र है। गुरुवार सुबह अनस के मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उसका नाम और उसकी मोटरसाइकिल का नंबर तस्दीक होने पर कॉलर ने खुली धमकी देते हुए कहा कि घर से बाहर दिखा तो गोली मार देगा। जिसके बाद से अनस भयभीत है। इसके तुरंत बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
