हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में एक संत लापता हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संत की गुमशुदगी दर्ज कर ली। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संत की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, राजू गर्ग निवासी एजीसीआर एंक्लेव दिल्ली ने शिकायत दी। रामानंदाचार्य मार्ग बैरागी कैंप में अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के स्वामी पवित्र दास की ओर से 10 से 16 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाना था, लेकिन वह पांच दिसंबर को कुटिया में रहने वाले संत और अन्य लोगों से शाम चार बजे तक आने की बात कह कर निकल गए थे। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नंबर भी बंद आ रहे हैं। उन्हें सभी ने संभावित स्थानों पर तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके बाद मामले की शिकायत कनखल थाने में दी गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि संत की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश में टीम जुटी हुई है।
