हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा देवभूमि को नशामुक्त करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत पुलिस ने एक आरोपी को 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक अजीतपुर तिराहे पर पुलिस मंगलवार की रात को गश्त कर रही थी। इस दौरान चैकिंग करते हुए एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 70 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी बबलू पुत्र धर्मसिंह निवासी मिस्सरपुर के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
