हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों से स्मैक और चरस मिली है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक पुलिस पूछताछ में नशा तस्करों ने अपना नाम वसीम उर्फ सोनू पुत्र नसीम उर्फ सिम्मा निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और मुंताहिर उर्फ मुंतजिर पुत्र शहीद निवासी ग्राम गढ़मीरपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस को वसीम से 6.02 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू और मुंताहिर से 200 ग्राम चरस मिली है।
