देश भर के विभिन्न प्रजातियों के फूलों से सजेगा मंदिर, 500 से अधिक संत करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
नई दिल्ली। महंत निवास परिसर, डेरा जोगियान में विश्व हिंदू महासंघ और सनातन हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में दोनों संगठनों के लगभग १०० पदाधिकारी उपस्थित रहे| बैठक में २१ जनवरी २०२४ को सुबह १०:३० से १:३० बजे तक श्री कालका मंदिर ,नई दिल्ली के प्रांगण में महंत परिसर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य रूप से मनाने का निर्णय हुआ| इस समारोह में दिल्ली संत मण्डल के संतों को भी आमंत्रित किया है|प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लगभग ५०० संत महंत और १५०० कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे| प्रातः १०:३० बजे से १२:३० बजे तक श्री राम का गुणगान किया जाएगा तत्पश्चात् हनुमान चालीसा का पाठ होगा ।इस अवसर पर महंत परिसर को रोशनी से जगमग किया जाएगा । महंत परिसर में स्थित मंदिरों को फूलों से सजाया जायेगा रात्रि में दीपोत्सव मनाया जायेगा ।
