Dharm

उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों की कुशलता के लिए संत समाज ने की प्रार्थना

हरिद्वार। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फँसे इक्तालीस लोगों की सकुशलता के लिए भूपतवाला स्थित श्री चेतन ज्योति आश्रम में संतों ने ईश्वर से प्रार्थना कर उनकी रक्षा की कामना की। इस दौरान चेतन ज्योति आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। टनल का वीडियो सामने आने के बाद सभी मजदूर सुरक्षित है यह ज्ञात हो गया है। संत समाज सभी की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केंद्र और राज्य एजेंसियों के परस्पर समन्वय से श्रमिकों को अब जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। संत समाज का आशीर्वाद और प्रार्थना उनके साथ है। मां गंगा की कृपा से सभी मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। इस दौरान महंत दुर्गादास, स्वामी आशुतोष, महंत प्रहलाद दास, डॉ देवेंद्र गांधी, आचार्य विष्णु कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *