हरिद्वार 7 जुलाई। श्री चेतन ज्योति आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि गुरु व्यक्ति ही नही अपितु तत्व, विद्या और परम्परा है। जिनके द्वारा प्रदान किया गया ज्ञान व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि साधना के गतिरोध काल, पराभव, विषमता में सबल आश्रय, सशक्त प्रेरणा और अज्ञानजन्य दुःख: निवृत्ति निमित्त जो दिव्य सत्ता विवेक विचार आत्म-सामर्थ्य बनकर हमें अपने शाश्वत-अविनाशी स्वरूप बोध के लिये प्रेरित-उत्साहित करती है। तथा जिनके आशीष अनुग्रह से अन्तस् में समाहित शुभता पावित्रता, दिव्यता उत्कृष्टता एवं दैवीय सामर्थ्य का जागरण होता है। ऐसे ईश्वर समान गुरु का जीवन में आगमन व्यक्ति की सफलता का मार्ग प्रशस्त करता हैं।
