Uttarakhand

श्री तारकेश्वर धाम आश्रम में मनाया गया बाबा बिहारी जी महाराज का 130 वां अवतरण दिवस

हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम आश्रम में श्री तारा बाबा जी के दादा गुरु बाबा बिहारी जी का 130 वां अवतरण दिवस दिवस संत महापुरुषों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हरियाणा से पधारे महंत गुलाब राय महाराज ने कहा कि बाबा बिहारी जी महाराज एक विलक्षण प्रतिभा के धनी संत थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की रक्षा और सनातन धर्म के उत्थान के लिए समर्पित किया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। महंत निर्मल दास महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव परोपकार के लिए समर्पित रहता है। पूज्य बाबा बिहारी जी महाराज ने समाज को एकता के सूत्र में बांधकर समरसता का संदेश दिया। युवा संतो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। महंत जमुना दास एवं स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। बाबा बिहारी जी महाराज साक्षात त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। जिन्होंने सदैव भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। ऐसे तपस्वी संत समाज को विरले ही प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर मंहत सुतिक्षण मुनि, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत शिवम् महाराज, महंत लोकेश दास, बलजिंदर नरूला, डॉ विकास सीडाना, बंटी खुराना, मनोज मिड्डा, पंडित योगेंद्र मिश्रा पंडित अजीत त्रिपाठी सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *