Uttarakhand

राममंदिर निर्माण का साक्षी बनना ऐतिहासिक व भावनात्मक क्षण-स्वामी आनन्द भास्कर

विक्की सैनी

हरिद्वार, 6 अगस्त। रामधाम गंगेश्वर धाम में राममंदिर पूजन को लेकर दो दिवसीय संत समागम के समापन अवसर पर संत महापुरूषों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राममंदिर निर्माण शुरू होने पर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हर प्रकार का सहयोग करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान रामधाम गंगेश्वर धाम के परमाध्यक्ष स्वामी आनन्द भास्कर महाराज ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का साक्षी बनना समस्त भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक व भावनात्मक क्षण है। पंाच सौ वर्ष तक चले लंबे संघर्ष व अनेक बलिदानों के बाद जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण का अवसर आया है। अयोध्या में भव्य राममंदिर भारतीय इतिहास में एक नए युग का सूत्रपात करेगा। स्वामी वेदानन्द व स्वामी दिव्यानन्द महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नित नया इतिहास लिखा जा रहा है। भारतीय इतिहास में पांच अगस्त का दिन भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया है। आने वाली पीढ़ियां जब भारत का इतिहास पढेंगी तो पांच अगस्त की यह घटना उन्हें गौरवान्वित करेगी। आज पूरा देश स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। म.म.स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि जन जन के आराध्य प्रभु श्रीराम संपूर्ण विश्व के वंदनीय हैं। यह क्षण अयोध्यावासियों के लिए ही नहीं संपूर्ण देश के लिए गौरवशाली है। सभी को मंदिर निर्माण में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। जिससे मंदिर का निर्माण आलौकिक व भव्य हो सके। इस अवसर पर महंत प्रेमदास, महंत जयेंद्रमुनि, महंत निर्मलदास, महंत कमलदास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेशदास, म.म.सुरेंद्रमुनि, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी शिवानन्द, महंत निरंजन दास, मंहत श्यामदास आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *