हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर भारत साधु समाज के संतों ने शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस को जारी बयान में भारत साधु समाज के प्रवक्ता स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि हीराबेन मोदी एक कर्मठ और जुझारू होने के साथ ही अति विनम्र स्वभाव की महिला थी। जिन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। संत समाज ऐसी निष्काम कर्मयोगी महिला को नमन करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, एवं प्रधानमंत्री मोदी एवं उनके संपूर्ण परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। हीराबेन मोदी का जीवन आदर्शों का प्रतीक रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीराबेन के जीवन मूल्य को अपने व्यवहार में उतारा जिस कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग स्थान रखता है। संत समाज हीराबेन मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद एवं महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि एक पुत्र का अपनी मां के प्रति असीम प्रेम और श्रद्धा होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह दुख की घड़ी है। समस्त संत समाज प्रधानमंत्री मोदी के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह सभी इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति का परिचय दें और आनंदीबेन मोदी के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण और देश की उन्नति में अपना योगदान अनवरत रखें। सादगी की मिसाल हीराबेन हम सभी के दिलों में हमेशा स्मरण रहेगी। स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी अनंतानंद राम, स्वामी दयानंद शास्त्री, महंत सूरज दास,महंत अरुण दास, निरंजन स्वामी महंत दुर्गादास, महंत प्रेमदास, सहित अनेक संतों ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
