कांग्रेसी नेताओं ने की जनता से पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव 2025 के चुनावी दौर में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार अपने -अपने क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोल रहें हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कनखल वार्ड नंबर 30 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दीपक राज उर्फ सोनू लाला ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में चुनाव कार्यालय खोला। कार्यालय उद्घाटन से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सोनू लाला के समर्थन में सैंकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने लोगों को पूर्व की कांग्रेस सरकारों में किए गए कार्यों को गिनाते हुए नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी व पार्षद उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान, विकास चौधरी, अशोक शर्मा, अनिल भास्कर , रवीश भटीजा, शुभम अग्रवाल, हरिद्वारी लाल, सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
