हरिद्वार। श्री महाराजा अग्रसेन घाट समिति की एक बैठक विवेक विहार स्थित कार्यालय पर आहुत की गई। बैठक में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान अध्यक्ष रामबाबू बंसल ने कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जोड़ने का कार्य किया जाता है आगामी महाशिवरात्रि पर्व को सभी के सहयोग से मिलजुल कर धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन घाट समिति द्वारा किए गए धर्मार्थ कार्यों से न सिर्फ हरिद्वार की जनता बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु यात्री भी लाभान्वित होते हैं।
हम सभी को मिलजुल कर समाज सेवा के अधिक से अधिक कार्य करने चाहिए जिससे समाज में समरसता का संदेश प्रसारित हो। संयोजक आशीष मित्तल एवं संजय आर्य ने बताया कि आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालु भक्त एवं आम व्यक्तियों के लिए समष्टि भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान विनोद गुप्ता, ललित गोयल, मनोज गुप्ता, मुकेश भारद्वाज, आर.के गुप्ता, अजय अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल उपस्थित रहे।
