Politics

साजिश का शिकार हुआ था बीएससी का छात्र, प्रेमिका के पिता ने रची थी साजिश

चरस के साथ श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बीएससी का  छात्र अजय साजिश का शिकार हुआ था। छात्र की प्रेमिका के कारोबारी पिता ने ही साजिश रची थी। श्यामपुर पुलिस ने हकीकत से पर्दा उठाते हुए मास्टर माइंड पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय पुलिस अब जेल गए बेकसूर छात्र का नाम मुदकमे से निकालने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजने में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले का सही खुलासा करने पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी दी कि सात जनवरी को श्यामपुर पुलिस ने लालढांग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक अजय पुत्र टीकाराम  निवासी ग्राम मीठीबेरी  लालढांग को 171 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा था। क्षेत्र के कालेज में बीएसी प्रथम वर्ष के छात्र ने पुलिसिया पूछताछ में बताया था किउसका चरस तस्करी से कोई लेना देना नहीं है।
वह कालेज से पेपर देकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने छात्र को  एनडीपीएस ऐक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने छात्र की बात पर गौर करते हुए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम सीधे कालेज कैंपस पहुंच गई। कालेज कैंपस में पार्किंग की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तब सामने आया किछात्र की मोटरसाइकिल में टंकी के नीचे टूल किट बॉक्स में दो लोग कुछ रख रहे है।एक व्यक्ति की पहचान युवक के गांव के ही बड़े किराना करोबारी अनूप गुप्ता के रुप में हुई।
पुलिस ने जब किराना कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने सच उगल दिया।
कबूला कि पिछले ढाई वर्ष से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग अजय से चल रहा है। इस बात से नाखुश होकर उसने अजय को चरस तस्करी में फंसाने की साजिश रची, जिसके बाद एक मैकेनिक के संग मिलकर उसकी मोटरसाइकिल की टूल किट में चरस रख दी।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी किराना कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी मैकेनिक की तलाश जारी है। बताया कि छात्र के बेकसूर साबित होने पर मुकदमे से उसका नाम अलग करने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *