हरिद्वार। लॉकडाउन कर्फ्यू में सड़कों किनारे जीवन यापन के लिए मजबूर गरीब, असहाय मजदूर बेसहारा लोगों को शिव सेना की ओर से भोजन वितरण किया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख विशाल शर्मा ने उत्तराखंड सरकार से राज्य सरकार ऐसे गरीब लोगों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की भोजन की कोई भी दुकान नहीं खुली हुई है।ऐसे में गरीब लोग सड़कों के किनारे भूखे प्यासे ही बैठे रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए जल्द से जल्द भोजन की व्यवस्था का प्रबन्ध किया जाना चाहिए।भूखे लोगों का भोजन कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।भोजन वितरण करने वालों में भोला कश्यप, नीतू कश्यप,बबलू शर्मा, कपिल त्यागी,मोहन कश्यप, बंटी प्रजापति,राजेश कुमार, बब्बू प्रजापति,अंकित मांगेराम प्रजापति,धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
