हरिद्वार 30 जुलाई। बाल विकास परियोजना और बी.डी.ओ. के सयुक्त सहयोग से पिरामल फाउंडेशन ने एनिमिया मुक्त भारत पर बी.डी.ओ.-बहादरावाद मीटिंग हॉल में कार्यशाला सम्पन्न हुई , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा रानी एवं बी.डी.ओ.-बहादरावाद ने प्रतिभाग किया | सुलेखा रानी ने पिरामल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि पिरामल फाउंडेशन सभी मुख्य सेविकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को जन मानस को जागरूक करने के लिए कार्यशाला करा रहे है जिसमे आप सभी ध्यान पूर्वक इन कार्यशालाओं से सीख के जाये | बी.डी.ओ.-बहादरावाद मानस मित्तल ने कहा कि अपने अच्छे कार्यों को ग्रुप में शेयर करें जिससे अन्य भी आपके अच्छे कामों से प्रेरित होक अच्छा काम करें | कार्यशाला की शुरुआत पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड हरजिंदर सिंह नेएनीमिया मुक्त भारत अभियान की महत्ता के बारे में जानकारी दी साथ ही कार्यकत्रियों के द्वारा किये गए अच्छे कार्यों के बारे में जानके उनके अच्छे कार्यों की सराहना कि। सभी आगतुओं का प्रोग्राम लीड निशांत वशिष्ट ने पौधा देके स्वागत किया। प्रोग्राम लीड अमित सिंह ने एनिमिया पर अभिमुखीकरण करते हुए सभी को एनिमिया के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि एनिमिया` से बचाव के लिए नियमित हरि सब्जी, अंकुरित अनाज, लाल फल एवं आयरन की गोली का सेवन करना चाहिए, यदि एनिमिया हो जाता है तो ये हमारे शरीर में आक्सीजन के प्रवाह को वाधित करता है जिससे हमारे शरीर में थकान, चिढ़ चिढाहट, कमजोरी, सिर दर्द, बार बार संक्रमण से ग्रसित होना आदि समस्या आती हैं। बैठक में बायजूज की प्रोजेक्ट मैनेजर श्वेता सिंह, फैलो ताजीम अहमद आदि मौजूद रहे।।
