आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
हरिद्वार, उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक ढाबाकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ढाबा स्वामी ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकराया है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण ढाबाकर्मी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घटना सर्वानंद गंगा घट के पास घटित हुई।
ढाबा स्वामी अभिषेक वर्मा पुत्र संजय वर्मा निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला ने बताया कि उसका शिव हरि भोजनालय के नाम से ढाबा है। बताया कि उसके ढाबे पर जग्गा सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी बरनाला पंजाब कार्य करता है। आरोप है कि दो जनवरी को उसका कर्मचारी जग्गा सिंह ढाबे पर कार्य कर रहा था, इसी दौरान पड़ोसी कन्हैया, सूरज ने आकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश में दाखिल कराया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
