हरिद्वार, 6 जुलाई। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के मंत्री महंत गोविंददास महाराज ने आरोप लगाया है कि उनके आश्रम शिव मंदिर (शाई) ग्राम पंचायत बलग थाना तहसील ठियोग जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में कुछ लोगों ने रंजिशन आग लगा कर उनके लाखों रूपए हड़प लिए हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को दिए गए शिकायती पत्र में महंत गोविन्ददास महाराज ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व वे अत्यन्त आवश्यक कार्य से हरिद्वार आए थे। विगत 4 जुलाई को उनके पड़ोसी कौशल शर्मा द्वारा उन्हें सूचना दी गयी कि उनके आश्रम में 3 जुलाई को रात्रि करीब 1 बजे आग लग गयी है। जिसमें लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया है। महंत गोविन्ददास महाराज ने आरोप लगाया है कि ईसरिया शर्मा वेदप्रकाश शर्मा, बलराम शर्मा एवं हेतराम शर्मा द्वारा जानबूझकर आग लगायी गयी और उनके कमरे में रखे करीब 1 लाख 40 हजार रूपए गायब कर दिए हैं। समस्त कीमती सामान भी आग लगाकर नष्ट कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को फैक्स के माध्यम से शिकायत पत्र भेजकर मामले की गहनता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
