Health

खस्ताहाल शौचालय के चलते लोग खुले में शौच के लिए मजबूर

  • शौचालय की गंदगी से दुकानदार परेशान

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त करने का सरकार का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते आज भी लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है बार-बार शिकायत करने के बाद भी इनकी नींद नहीं टूट रही है।
बताते चले की नगर निगम की सीमा में वार्ड नंबर 54 पीठ बाजार जगजीतपुर में सार्वजनिक शौचालय की हालात खस्ताहाल है। क्षेत्रीय पार्षद ध्यान नहीं दे रहे हैं । देखरेख के अभाव में बदहाल हो चुके शौचालय में पानी व पानी की टोंटियां तक भी नहीं है। आस पास के दुकानदारों का कहना है कि शौचालय की गंदगी के चलते इतनी दुकानों के अंदर बैठना भी मुश्किल हो रखा है । कई बार क्षेत्रीय पार्षद नागेंद्र राणा से भी साफ-सफाई की गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । स्थानीय निवासी भूपेंद्र ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय दुकानदारों के लिए जी का जंजाल बन गया है ।समय पर साफ सफाई ना होने से शौचालय में हमेशा गंदगी पसरी रहती है।बदबू के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को असुविधा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *